बरौली. भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में कराये जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण 2025 के कार्यों की जानकारी देने को लेकर गुरुवार को एक बैठक प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गयी. इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक बरौली विस क्षेत्र में 1 लाख 57 हजार 633 मतदाताओं में से 1 लाख 28 हजार 925 मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है. वहीं बैकुंठपुर विस क्षेत्र के 50 हजार 814 मतदाता में से 41 हजार 174 मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है. उन्होंने बैठक में सभी राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष व प्रतिनिधि से अनुरोध किया कि शेष बचे हुए मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य में अपने दल के बूथ लेवल एजेंट के स्तर से बीएलओ को सहयोग करें, ताकि ससमय काम पूरा हो सके. बीडीओ ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम या उनके माता-पिता का नाम 2003 के मतदाता सूची में है, उन्हें 2003 की मतदाता सूची की छायाप्रति के अतिरिक्त कोई कागजात देने की जरूरत नही है. जिन मतदाताओं का नाम 2003 के मतदाता सूची में नही है, या उनके माता या पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है, उनके लिए गणना प्रपत्र में दिये गये 11 तरह के कागजात में से कोई एक कागजात की छायाप्रति देनी होगी. बैठक में वर्ष 1987, 2004 या उसके बाद के जन्म की स्थिति में आवश्यक कागजात के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा मतदाताओं के द्वारा ऑनलाइन प्रपत्र भरने के संबंध में भी क्यूआर कोड और लिंक की जानकारी दी गयी. बैठक में भाजपा की ओर से सुदामा प्रसाद, नवलकिशोर प्रसाद, शिवबालक प्र. कुशवाहा, कन्हैया साह, अजय तिवारी, पिंटू श्रीवास्तव, राजद से सुरेश प्रसाद यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, हुमायूं जफर, जदयू से अर्जुन आजाद, पंकज पटेल, सन्नी सिंह आदि थे. वहीं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सीओ रविभूषण गौरव, सीडीपीओ, इओ ज्योति कुमार श्रीवास्तव, बीइओ अनिल कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है