Bihar Accident: बिहार के गोपालगंज जिले में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. बच्चों को स्कूल ले जा रही बस को एक हाई स्पीड ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. हादसे में कई बच्चे घायल भी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. इस दौरान काफी देर के लिए आवागमन ठप्प भी हो गया. बता दें कि, यह घटना गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कोहवा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 की है.
पूरी घटना के बारे में आई जानकारी
पूरी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, सुबह-सुबह निर्मला कैथोलिक स्कूल की बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी. तभी सामने से आ रही एक हाई स्पीड ट्रक ने मोड़ के पास बस को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कई बच्चे घायल हो गए. खबर की माने तो, हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, कुछ बच्चों के पेरेंट्स उन्हें अपने साथ निजी इलाज के लिए ले गए.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नगर थाना की पुलिस ने स्थिती को नियंत्रण में करने की पूरी कोशिश की. पुलिस की ओर से स्कूल बस और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. दोनों की स्थिती और कागजातों की जांच की जा रही है. वहीं, घटना के कारण काफी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही और आवागमन ठप्प हो गया. जिसके बाद पुलिस की ओर से उसे सामान्य किया गया. फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है.