गोपालगंज. जन सुराज के गोपालगंज जिला प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद ने बताया कि 13 अगस्त को बरौली के ऐतिहासिक स्थल प्रेम नगर में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधारमण मिश्रा ने की. बैठक में केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रो. संजय कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष ज्योति जयंती, अनुमंडल अध्यक्ष डॉ राजू बैठा, राजा हुसैन, किसान नेता राजेंद्र सिंह, हथुआ विधानसभा प्रत्याशी चंद्रमोहन राय, कोर कमेटी सदस्य बलिराम सिंह, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी डॉ विनोद सिंह, राहुल पाराशर, जिला उपाध्यक्ष फुलेश्वर कानू एवं एम. हक सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. नेताओं ने बैठक में गोपालगंज जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की. इसी रणनीति के तहत 13 अगस्त को बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस सभा में बैकुंठपुर, बरौली एवं गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों के अधिक से अधिक जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया जायेगा. सभा को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है