गोविंद/ Bihar Crime: गोपालगंज शादी के झूठे वादे में फंसाकर प्रेमिका को प्रेग्नेंट करने के बाद हत्या करने वाले प्रेमी विवेक कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने से पहले डीएनए टेस्ट करायी है. डीएनए टेस्ट के लिए सदर अस्पताल में गुरुवार की शाम आरोपित विवेक कुमार सिंह का विशेषज्ञों ने सैंपल लिया और जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के लैब में भेज दिया. डीएनए टेस्ट से साफ हो जायेगा कि मृतक किशोरी के पेट में पल रहा सात माह का बच्चा किसका था. पुलिस इस एविडेंस को लेकर कोर्ट में प्रस्तुत करेगी, ताकि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.
रिपोर्ट आने के बाद सजा दिलाने में पुलिस को मिलेगी मदद
पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इस हत्याकांड के मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत में स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलाने की अपील की जायेगी. पुलिस का कहना है कि हत्या से जुड़े सभी साक्ष्य मौजूद है और आरोपित को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त है. वहीं, सदर अस्पताल में आरोपित के पहुंचने पर उसके सगे-संबंधी और रिश्तेदार काफी संख्या में पहुंचे हुए थे. हालांकि पुलिस ने पूरी प्रक्रिया को गोपनीय तरीके से कराया है. डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया.
क्या है हत्या का पूरा मामला
जादोपुर थाना क्षेत्र में आठ जून की रात सोलह वर्षीय किशोरी घर के पास से अचानक लापता हो गयी. रात में परिजनों को उसका शव गन्ने की खेत में मिला. अगले दिन नौ जून को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. एफआईआर दर्ज कर 10 जून को पुलिस ने गांव के एक लड़के को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद वह मृतका का ब्वॉयफ्रेंड निकला. हत्या का जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने 12 जून को उसे जेल भेज दिया.
Also Read: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट