संजय कुमार अभय/ Bihar News: गोपालगंज स्थित बैकुंठपुर के दीपऊ-पकड़ी बांध के पास गंडक नदी का कटाव तेज हो गया है. यहां नदी दक्षिण की ओर शिफ्ट कर रही. जिससे बांध के पास हो रही कटाव तेज हो गया है. कटाव को देखते हुए आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गयी है. उधर, कटाव की खबर मिलने के साथ ही जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार इंजीनियरों की टीम के साथ कटाव स्थल पर कैंप कर रहे. इसके साथ ही पार्कुपाइन व बांस डालकर बचाव कार्य तेज हो गया है. बांध को बचाने की चुनौती विभाग के पास है.
जून में ही यहां कटाव तेज
जून में ही यहां कटाव तब शुरू हुआ है, जब नदी का डिस्चार्ज 50 से 60 हजार के बीच है. नदी के कटावी धारा को पुरवा हवा और धार दे रहा. जिससे तेजी से नदी बांध की ओर बढ़ती जा रही. यहां बांध से चार सौ मीटर दूर नदी बह रही थी. पिछले 24 घंटे में 60 मीटर दूर तक पहुंच चुकी है. जिस रफ्तार से कटाव हो उससे बांध को बचाने की बड़ी चुनौती है. कटाव को देखते हुए इलाके के लोग भी सहमें हुए है. गांवों में अफरा-तफरी जैसा माहौल बना हुआ है. आसपास के लोग भी बांध को बचाने में सहयोग के लिए आगे आ रहे.
बांध से 10 गांवों के लोग होंगे प्रभावित
दीपऊ पकडी कटाव होने से बांध पर कटाव हो रहा. छरकी व बांध के बीच में करीब दीपऊं गांव के 12-15 घर प्रभावित होने की संभावना बन रही है. बांध अभी सुरक्षित है. यहां बांध टूटने के बाद खोरमपुर, पडडिया, फतेहपुर , महारानी, घोघराहां, बांसघाट मंसुरिया, मान टेंगराहीं, बसंत छपरा आदि गांव में तबाही मचा सकती है.
पूर्व विधायक ने कटाव की स्थिति का किया आंकलन
दीपऊ-पकड़ी बांध के पास कटाव की खबर पर भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे. वहां बचाव कार्य शुरू था. बचाव कार्यों को निरीक्षण करने के साथ कार्यपालक अभियंता से स्थिति से जानकारी लेकर हर हाल में बांध को बचाने का अपील किया. मौजूद ग्रामीणों से भी सहयोग करने की बात कही. मिथिलेश तिवारी ने दावा किया कि विभाग मुस्तैदी से जुटा है. बांध को हर हाल में बचा लिया जायेगा.