22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में गंडक नदी का कटाव तेज, दीपऊ-पकड़ी बांध पर मची अफरा-तफरी

Bihar News: गंडक नदी का धारा दक्षिण की ओर शिफ्ट होने से बांध पर खतरा बढ़ गया है. इंजीनियरों की टीम तैनात है. वहीं कार्यपालक अभियंता कैंप कर बचाव कार्य में जुटे हुए है.

संजय कुमार अभय/ Bihar News: गोपालगंज स्थित बैकुंठपुर के दीपऊ-पकड़ी बांध के पास गंडक नदी का कटाव तेज हो गया है. यहां नदी दक्षिण की ओर शिफ्ट कर रही. जिससे बांध के पास हो रही कटाव तेज हो गया है. कटाव को देखते हुए आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गयी है. उधर, कटाव की खबर मिलने के साथ ही जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार इंजीनियरों की टीम के साथ कटाव स्थल पर कैंप कर रहे. इसके साथ ही पार्कुपाइन व बांस डालकर बचाव कार्य तेज हो गया है. बांध को बचाने की चुनौती विभाग के पास है.

जून में ही यहां कटाव तेज

जून में ही यहां कटाव तब शुरू हुआ है, जब नदी का डिस्चार्ज 50 से 60 हजार के बीच है. नदी के कटावी धारा को पुरवा हवा और धार दे रहा. जिससे तेजी से नदी बांध की ओर बढ़ती जा रही. यहां बांध से चार सौ मीटर दूर नदी बह रही थी. पिछले 24 घंटे में 60 मीटर दूर तक पहुंच चुकी है. जिस रफ्तार से कटाव हो उससे बांध को बचाने की बड़ी चुनौती है. कटाव को देखते हुए इलाके के लोग भी सहमें हुए है. गांवों में अफरा-तफरी जैसा माहौल बना हुआ है. आसपास के लोग भी बांध को बचाने में सहयोग के लिए आगे आ रहे.

बांध से 10 गांवों के लोग होंगे प्रभावित

दीपऊ पकडी कटाव होने से बांध पर कटाव हो रहा. छरकी व बांध के बीच में करीब दीपऊं गांव के 12-15 घर प्रभावित होने की संभावना बन रही है. बांध अभी सुरक्षित है. यहां बांध टूटने के बाद खोरमपुर, पडडिया, फतेहपुर , महारानी, घोघराहां, बांसघाट मंसुरिया, मान टेंगराहीं, बसंत छपरा आदि गांव में तबाही मचा सकती है.

पूर्व विधायक ने कटाव की स्थिति का किया आंकलन

दीपऊ-पकड़ी बांध के पास कटाव की खबर पर भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे. वहां बचाव कार्य शुरू था. बचाव कार्यों को निरीक्षण करने के साथ कार्यपालक अभियंता से स्थिति से जानकारी लेकर हर हाल में बांध को बचाने का अपील किया. मौजूद ग्रामीणों से भी सहयोग करने की बात कही. मिथिलेश तिवारी ने दावा किया कि विभाग मुस्तैदी से जुटा है. बांध को हर हाल में बचा लिया जायेगा.

Also Read: औरंगाबाद: गर्मी की छुट्टी में नानी के घर आया था किशोर, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, बुझा घर का इकलौता चिराग 

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel