संजय कुमार अभय. Bihar News: बिहार के गोपालगंज के बरौली में आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे अश्लील डांस और अनैतिक कार्यों का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर गोपालगंज पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर ऑर्केस्ट्रा से जुड़ी अवैध गतिविधियों का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में 14 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है, जो सभी पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.
किशोरियों को उनके परिजनों को सौंपेगा प्रशासन
पुलिस ने एक अन्य आर्केस्ट्रा संचालक बरौली के रतन सराय निवासी राकेश सिंह को गिरफ्तार किया है. किशोरियों ने पुलिस के सामने सनसनी खुलासा किया है. आर्केस्ट्रा संचालक के जबरन उनसे अश्लील गानों पर डांस के साथ उनसे अनैतिक कार्य भी कराया जाता था. गोपालगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, बरौली थाना क्षेत्र के सरफरा गांव में संचालित आराधना पायल ऑर्केस्ट्रा के आवासीय परिसर में छापेमारी की गई. वहां से मिली जानकारी के आधार पर जब नृत्यांगनाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के राजकुमार नाग की पत्नी रंजना सहाय क्लासिकल डांस के नाम पर जबरन अश्लील डांस और अनैतिक कार्य कराती थी.
बरौली में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
इसके बाद छापेमारी दल ने मछरीहट्टा में रिया आर्केस्ट्रा, दीपा रानी आर्केस्ट्रा, शांति रानी आर्केस्ट्रा और पूजा आर्केस्ट्रा के स्थलों पर भी दबिश दी. यहां से भी नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. पुलिस के अनुसार, संचालक रंजना सहाय, राकेश सिंह, शांति रानी, पूजा देवी और दीपा रानी सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे इस गिरोह के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.