22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: यूरिया को चीनी समझ महिला ने बनायी चाय, पीने के बाद बिगड़ी तबीयत

Bihar News: यूरिया को चीनी समझ महिला ने चाय बना दी. चाय पीने के बाद तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने स्थिति को भांपते हुए आनन-फानन में अमृता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तत्परता से इलाज शुरू किया.

संजय कुमार अभय/ मनीष Bihar News: गोपालगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जो सभी के लिए एक सीख है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला खाप गांव में एक महिला ने गलती से यूरिया खाद को चीनी समझ लिया और उससे चाय बनाकर खुद पी ली. यही नहीं, उन्होंने अपनी सास को भी वहीं चाय पीने के लिए दी. हालांकि सास को स्वाद अजीब लगते ही संदेह हुआ और उन्होंने पीना छोड़ दिया, लेकिन तब तक बहू अमृता देवी पूरी चाय पी चुकी थीं.

अमृता की तबीयत बिगड़ने लगी

घटना के बाद कुछ ही देर में अमृता की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे. परिजनों ने स्थिति को भांपते हुए आनन-फानन में अमृता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तत्परता से इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के अनुसार, सौभाग्य से यूरिया की मात्रा अधिक नहीं थी और समय पर इलाज मिलने के कारण अब महिला की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

खाने-पीने की चीजों के पास बिल्कुल न रखें

यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और इससे एक महत्वपूर्ण संदेश भी मिलता है. रसोईघर या घर के किसी भी हिस्से में रासायनिक खाद या जहरीले पदार्थों को खाने-पीने की चीजों के पास बिल्कुल न रखें. यूरिया जैसे रासायनिक पदार्थ का आकार और रंग अक्सर चीनी या नमक जैसा होता है, जिससे भ्रम हो सकता है और गंभीर हादसा हो सकता है.

घटना को लेकर लोगों को जागरूक रहने की अपील की

अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को लेकर लोगों को जागरूक रहने की अपील की है. यह घटना न सिर्फ अमृता देवी के परिवार के लिए एक चेतावनी बनी, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को रासायनिक वस्तुओं के भंडारण को लेकर सजग रहने की आवश्यकता की ओर भी इशारा करती है. सावधानी और जागरुकता ही ऐसे हादसों से बचने का एकमात्र उपाय है.

Also Read: Bihar News: गोपालगंज में गंडक नदी का कटाव तेज, दीपऊ-पकड़ी बांध पर मची अफरा-तफरी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel