23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस के तीसरे चरण की लिखित परीक्षा आज, प्रशासन की तैयारी पूरी

गोपालगंज. बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा बुधवार को होगी. गोपालगंज में पांच परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

गोपालगंज. बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा बुधवार को होगी. गोपालगंज में पांच परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शहर के डीएवी प्लस टू स्कूल, एसएस बालिका स्कूल व वीएम इंटर कॉलेज, थावे के मुखीराम हाइस्कूल तथा तुरकहां के एमएम उर्दू हाइस्कूल में परीक्षा का आयोजन होना है. परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए व्यापक तैयारी की गयी है. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे और फोटोयुक्त रौल शीट की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा. दोपहर 12 बजे से 2:00 बजे तक दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी. डीएम और एसपी की ओर से परीक्षा में तैनात रहने वाले सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. मंगलवार की दोपहर से सभी परीक्षा केंद्रों पर रौल शीट चिपकाने का काम किया गया. वीक्षकों ने भी योगदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel