Bihar Rain Alert: रविवार को सावन में पहली बार झूमकर बादल बरसे. इंद्रदेव की मेहरबानी से आमजन को राहत मिली. काले-काले बादल उमड़-घुमड़ कर रुक-रुक कर बरसते रहे. बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया. हर गली-मोहल्ले में जलजमाव से झील जैसे हालात उत्पन्न हो गये.
बारिश ने गोपालगंज को सराबोर कर दिया. शनिवार की शाम से ही आसमान में बादल उमड़-घुमड़ रहे थे. शाम आठ बजे के आस-पास जमकर बारिश शुरू हुई. लेकिन पूरी रात आसमान में काले घने बादल छाये रहे. कहीं हल्की, तो कहीं मध्यम बारिश हुई.
सुबह नौ बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. करीब दो घंटे तक काले बदरा जमकर बरसे और लोगों का मन मयूर खिल उठा. मौसम में ठंडक घुली और लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी. बारिश के साथ हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया. दिन भर रुक-रूक कर बारिश होती रही. जिससे 40 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी.
नगर परिषद के दावे की पोल खुलकर सामने आ गयी. शहर की प्रमुख सड़कें डूब गयीं. झील जैसा नजारा दिखा. नाले का पानी सड़क पर धार बनकर बहने लगा. प्रमुख सड़क आंबेडकर चौक से बंजारी रोड, जादाेपुर चौक से मौनिया चौक, थाना चौक से हजियापुर रोड में भी तालाब जैसा नजारा दिखने लगा.
सदर अस्पताल में संकट में मरीज
सदर अस्पताल के इमरजेंसी के पास पानी जमा होने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इमरजेंसी में आने-जाने वाले मरीजों को घुटने भर नाले का पानी पार कर जाना पड़ा. नाले का बदबूदार पानी मरीजों की जान पर बन आया है. मरीज थोड़ा-सा चूके, तो गिर कर घायल हो सकते हें. अस्पताल प्रशासन कभी बारिश से बचाव का इंतजाम नहीं कर पा रहा.
बारिश में डूबीं शहर की ये सड़कें
- जनता सिनेमा रोड में मंदिर के सामने से शिक्षा विभाग तक
- बंजारी से काली स्थान रोड में सिंह मेडिकल तक
- मिंज स्टेडियम रोड से काली स्थान रोड तक
- जादोपुर चौक से लखपतियां मोड़ तक
- सरेया वार्ड नं एक में हाइवे से मुहल्ले तक
- थाना चौक से लेकर रामनाथ शर्मा मार्ग तक
- स्टेशन रोड में हरखुआ जाने वाली सड़क पर
- अधिवक्ता नगर के इंद्रपुरी मुहल्ले में नारकीय स्थिति रही
- राजीव नगर में सड़क ही नाला बन गया
मुहल्लों में घरों में कैद रहने की मजबूरी
शहर की प्रमुख सड़काें को छोड़ दें, तो मुहल्लों की स्थिति तो नारकीय बन गयी है. चाहे आप राजेंद्र नगर में चले जाएं या स्टेशन रोड में. मिंज स्टेडियम वाले रोड में या काली स्थान रोड में. मुहल्लों के लोगों की चौखट तक नाले का पानी आ जाने से लोग घरों में कैद रहे. नाला पानी खींचने में सफल नहीं हो पा रहे. इससे लोग नारकीय स्थिति से जूझते रहे. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल सके. इससे लोगों में आक्रोश दिखा.
नगर पर्षद का सफाई इंतजाम
डेली सफाई मजदूर- 205
बबकट मशीन- 01
ट्रिपर-10
ट्रैक्टर- ट्रॉली-06
जेसीबी- 02
पोकलेन मशीन-01
24 घंटे में गिरा 3.8 डिग्री दिन का पारा
बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री की कमी आ गयी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री था, जो रविवार को घटकर 29.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रात का पारा 27.1 डिग्री पर रहा. पुरवा हवा 8.2 किमी की रफ्तार से बहती रही. आर्द्रता 87% रही. बारिश के बाद भी लोग उमस से परेशान रहे. शहर का एक्यूआइ 49 पर रहा जबकि 40 एमएम बारिश हुई.
अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने कहा कि गोपालगंज समेत उत्तर बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में माॅनसून के लिए बेहतर समय चल रहा है. अभी अगले दो दिनों तक मंगलवार तक बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे सप्ताह तक मानसून के सक्रिय रहने के आसार बने हैं. पुरवा हवा 20 से 25 किमी की रफ्तार से चलेगी. गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अभियान चला कर हो रही सफाई : इओ
नगर परिषद के इओ राहुलधर दुबे से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि शहर में जहां भी सड़क पर जलजमाव हो रहा, उसे मशीन लगाकर हटाया जा रहा है. बारिश में इलाके में अभियान चलाकर नालों की सफाई की तैयारी की गयी. कहीं भी पानी नहीं लगे, इसका ख्याल किया जा रहा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट