Bihar Teacher News: गर्मी की छुट्टियों की घोषणा के बाद गोपालगंज जिला के शिक्षकों के लिए चिंता वाली खबर आई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) योगेंद्र कुमार ने शिक्षकों को HRMS डेटा अपडेट करने और आवश्यक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है. इससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.
अवकाश के बाद आया आदेश
शनिवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई पूरी होते ही शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी थी. शिक्षक भी छुट्टी की खुशी में अपने घरों की ओर रवाना हो गए थे. लेकिन ठीक इसके बाद DEO का आदेश जारी हुआ, जिसमें शिक्षकों को HRMS पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने के साथ-साथ ‘प्रपत्र-1’ और ‘प्रपत्र-2’ की हार्ड कॉपी तैयार कर, प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर करवा कर, बीईओ (खंड शिक्षा पदाधिकारी) कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया.
शिक्षकों में आक्रोश
इस आदेश के जारी होते ही शिक्षकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. कई शिक्षकों ने बताया कि वे छुट्टी के पहले ही अपने परिवार के साथ यात्रा पर निकल चुके थे और अब अचानक आदेश की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है.
प्रशासन से संपर्क की कोशिश नाकाम
शिक्षकों ने इस आदेश के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संवाद की कोशिश की, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका. ऐसे में विभाग की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या होता है HRMS अपडेट?
HRMS यानी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम में कर्मचारियों का सेवा रिकॉर्ड, उपस्थिति, प्रोन्नति, स्थानांतरण जैसे विवरण दर्ज किए जाते हैं. शिक्षा विभाग इसे नियमित रूप से अपडेट रखने पर जोर दे रहा है. शिक्षकों का कहना है कि यह कार्य वर्ष के किसी और समय में भी करवाया जा सकता था.
इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा