24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher News: 589 शिक्षकों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, जांच के लिए बनी त्रि-सदस्यीय कमेटी, जानें मामला

Bihar Teacher News: बिहार में 589 शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक समिति का गठन किया है.

Bihar Teacher News: बिहार में 589 शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. शिक्षा विभाग को इन सभी शिक्षकों के सर्टिफिकेट पर शक है. गोपालगंज के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) योगेश कुमार ने 589 शिक्षकों की प्रमाणपत्र की पुनः जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है. 17 अक्टूबर तक इन शिक्षकों की प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी. इस दौरान अगर किसी गड़बड़ी पाई जाती है तो सभी शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है.

त्रि-सदस्यीय कमेटी का गठन

DEO योगेश कुमार का कहना है कि इन 589 शिक्षकों की प्रमाणपत्र सत्यापन के दौरान सक्षमता पास कुछ के प्रमाणपत्रों को संदिग्ध थे. सत्यापन प्रक्रिया 1 अगस्त से 13 सितंबर के बीच DRCC बसडीला में किया गया था. शक होते ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला स्तर पर एक संयुक्त त्रि-सदस्यीय समिति का गठन किया गया है ताकि किसी उपयुक्त कैंडीडेट के साथ अन्याय न हो.

दो-स्तर पर होगी कार्रवाई

DEO योगेश कुमार ने जिस कमेटी का गठन किया है उसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमालुद्दीन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश कुमार पाल और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार शामिल हैं. तीनों पदाधिकारी 589 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की बारीकी से जांच करेंगे. जांच में अगर कोई भी गड़बड़ी पाई जाएगी तो विभागीय स्तर पर और कानूनी स्तर पर सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ई-शिक्षा कोष ऐप से हाजिरी बनाने पर वेतन

नए अपडेट में बताया गया है कि ई-शिक्षा कोष ऐप से हाजिरी बनाने पर ही अक्तूबर से वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसकी संपूर्ण जानकारी देते हुए डीईओ ने बताया कि ऐप पर हाजरी बनाने पर ही अक्तूबर माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान होगा. उन्होंने ऐप के माध्यम से हाजिरी बनाने के संबंध में बताया कि ऐप पर हाजिरी के अब दो विकल्प दिए गए है. पहला, प्रधान शिक्षक/शिक्षक के द्वारा स्वयं के मोबाइल से और दूसरा प्रधान शिक्षक के स्कूल एडमिन के माध्यम से.

इसे भी पढ़ें : Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर आया बड़ा अपडेट, कल से नया नियम लागू, ऐसे बनेगी हाजिरी

Bihar Land Survey: भूमि सर्वे में अमीनों के कारण हो रहा सबसे ज्यादा विवाद, सचिव ने दिया एक्शन का आदेश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel