गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास गुरुवार की रात डिवाइडर से टकराने के दौरान बाइक सवार व्यवसायी युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी जीतन सिंह के पुत्र महाराणा प्रताप सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महाराणा प्रताप सिंह दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते थे और हाल ही में अपने गांव लौटे थे. गुरुवार की रात वे बाइक से गोपालगंज शहर आ रहे थे, तभी अरार मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से उनकी बाइक असंतुलित हो गयी और तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नगर थाना पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजन बदहवासी की हालत में अस्पताल पहुंचे. एक होनहार युवक की असमय मौत से परिजन में शोक की लहर दौड़ गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है