उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार को हथियार के बल पर रोक मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं पत्रकार के गले से सोने की चेन तथा 15 हजार नकद लूट कर फरार हो गये. घायल पत्रकार अश्विनी तिवारी मूल रूप से उचकागांव थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव के निवासी हैं. उनका भोरे में अपना कारोबार है. बताया जाता है कि पत्रकार अश्विनी तिवारी अपने निजी कार्य से सीवान गये थे, जहां से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. मीरगंज शहर से निकालने के बाद वे अपनी बाइक से सबेया एयर पोर्ट के बगल से गुजरने वाली मीरगंज– समउर सड़क के रास्ते भोरे जा रहे थे. जैसे ही वे सबेया पुलिस पिकेट से करीब सौ मीटर आगे बढ़े थे कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछा करते हुए पहुंचे और हथियार का भय दिखा कर रोकने लगे. जब पत्रकार ने बाइक को रोकने मे विलंब किया तो बदमाशों ने चलती बाइक पर हमला कर दिया. इस दौरान पत्रकार के गले से सोने की चेन और पैकेट में रखा 15 हजार नकद लूट कर फरार हो गये. इसके साथ ही पत्रकार की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल पत्रकार अश्वनी तिवारी का इलाज उचकागांव सीएचसी में कराया गया. पीड़ित पत्रकार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मीरगंज थाने में तहरीर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है