गोपालगंज. मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाया गया. इसमें मतदाताओं ने सूची में अपना नाम जांचा और नाम नहीं मिलने पर दावा-आपत्ति दर्ज करायी. भठवां परशुराम मतदान केंद्र संख्या 291 पर पहले 1281 मतदाता थे, 1117 दर्ज हैं. 20 लोगों ने नाम जोड़ने और चार ने नाम काटे जाने पर आपत्ति जतायी. पहले दिन हर केंद्र पर पांच से 10 लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी. जिले से अब तक तीन लाख 10 हजार 363 नाम विलोपित हो चुके हैं. संशोधित सूची में 17 लाख 45 हजार 482 मतदाताओं के नाम प्रकाशित हैं जिनका नाम सूची से हट गया है. नाम जांचने के लिए [https://www.eci.gov.in/](https://www.eci.gov.in/) या [https://voters.eci.gov.in/](https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं. EPIC नंबर या विधानसभा क्षेत्र के आधार पर खोजें.
नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 और संशोधन या नाम हटाने के लिए फॉर्म 8 भरें. आवेदन ऑनलाइन NVSP पोर्टल या Voter Helpline ऐप से या ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से करें.बैकुंठपुर में मतदाता सूची के लिए दावा-आपत्ति शिविर शुरू
बैकुंठपुर. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष कैंप की शुरुआत हो गयी है. इस कैंप में वे मतदाता जिनका नाम छूट गया है या जिनके नाम में त्रुटि है, वे अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. एइआरओ सह बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि यह अभियान दो अगस्त से शुरू होकर एक सितंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-06, मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए प्रपत्र-07 तथा नाम या अन्य जानकारी में सुधार के लिए प्रपत्र-08 लिया जा रहा है. कैंप में प्राप्त दावा-आपत्तियों के आधार पर आवश्यक संशोधन किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस विशेष कैंप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र राय, कार्यालय सहायक मनोरंजन प्रसाद, विकास मित्र बलिराम राम, अशोक राम, शिक्षक संजय त्रिवेदी और रवि कुमार सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से कार्य संभाले हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है