24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रमिकों की मुक्ति को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

बैकुंठपुर. प्रखंड के उसरी गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रमिकों की मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

बैकुंठपुर. प्रखंड के उसरी गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रमिकों की मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ नाटक का मंचन लोक कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा किया गया. इस दौरान योजनाओं की जानकारी मनोरंजक व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत की गयी. एलइओ नूर परवीन ने बताया कि सार्वजनिक तौर पर अधिक से अधिक लोगों को श्रमिकों के लिए हितकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इसमें सामाजिक सहयोग को अति आवश्यक बताते हुए कहा कि क्षेत्र के अधिक से अधिक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जाये तथा क्षेत्र को बालश्रम से शीघ्र है पूर्णत: मुक्त घोषित किया जाये. यह आवश्यक कदम जन सहयोग से ही संभव है. साथ हीं सभी योग्य श्रमिकों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के अंतर्गत निबंधन कराने के लिए अभियान चलाया जाये. बोर्ड द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं में निबंधन के लिए 18 से 60 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित है. एलइओ ने बताया कि निबंधित श्रमिकों को विवाह अनुदान योजना, मातृत्व लाभ योजना, पितृत्व लाभ योजना, शैक्षणिक पुरस्कार योजना, उच्च शिक्षा सहायता योजना, भवन मरम्मत योजना, साइकिल खरीद योजना, पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मृत्यु लाभ योजना, दाह संस्कार अनुदान योजना आदि तमाम योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की महत्वपूर्ण सोच है. इसका भरपूर लाभ धरातल पर दिलाने को लेकर विभाग भी तत्परता के साथ काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel