गोपालगंज. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता विकास कुमार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) में जून 2024 के बाद एक बार फिर जून 2025 में सहायक प्राध्यापक के लिए सफलता हासिल की है. अधिवक्ता विकास कुमार, कुचायकोट प्रखंड के सुखदेव पट्टी के निवासी रामचंद्र सिंह एवं मंजू देवी के पुत्र हैं. उनकी सफलता पर व्यवहार न्यायालय के अनेक अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उनके सहयोगी अधिवक्ता पंकज कुशवाहा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता सभी अधिवक्ताओं के बीच एक प्रेरणा है. वे न केवल एक मेहनती और प्रतिभाशाली अधिवक्ता हैं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं. यूजीसी नेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में दो बार सफलता प्राप्त करना निश्चित ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है