गोपालगंज. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों और पिछड़ों के नाम काटने की किसी भी साजिश को राजद सफल नही होने देगा. उक्त बात राजद कार्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने कही. श्री भुट्टो ने कहा कि राजद मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ नहीं है. पर इसके प्रक्रिया और समय को लेकर हमें संदेह है. चुनाव आयोग ने राजद के किसी भी संदेह पर मुखर होकर अभी तक जवाब नहीं दिया है जिसके कारण पूरी प्रक्रिया संदेहास्पद हो गयी है. श्री भुट्टो ने कहा कि समाचारों में चल रहे मतदाता सूची में विदेशी नागरिकों के नाम पर चुनाव आयोग अपनी स्थिति स्पष्ट करे और देश की जनता को बताये कि कितने विदेशी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं और वो किन-किन जिलों में हैं. राजद के जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय ने विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का कड़ा प्रतिवाद किया हैं. संवाददाता सम्मेलन में जिला प्रवक्ता एजाज खान व प्रदीप चौहान आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है