24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में जल्द शुरू होगा स्टेडियम का निर्माण, जमीन की जा रही है चिह्नित, क्रिकेट एकेडमी भी खुलेगी

Gopalganj Staduim: बिहार के गोपालगंज में स्टेडियम निर्माण के लिए काम शुरू होने वाला है. क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए जिला प्रशासन से जिले में दो एकड़ के जमीन मांगी गई है.

Gopalganj Staduim: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार ने गोपालगंज में क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए पहल की है. गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच से मिलकर उन्होंने क्रिकेट एकेडमी के लिए जमीन मांगी है. साथ ही गोपालगंज में खेल स्टेडियम बनाने के लिए भी मदद करने की बात कही है. काकड़कुंड गांव के रहनेवाले क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कहा कि गोपालगंज के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बेहतर प्रशिक्षण और अच्छा मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा कुंठित रह जाती है. उन्होंने गोपालगंज में क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए जिला प्रशासन से दो एकड़ के करीब जमीन मांगी है, जहां क्रिकेट एकेडमी खोली जा सके. साथ ही उन्होंने स्टेडियम बनाने के लिए मदद करने की बात कही है. क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कहा कि स्टेडियम बनाने में कई तरह के विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है, इसके लिए नेशनल स्तर के विशेषज्ञ को गोपालगंज भेजकर जिला प्रशासन की मदद करने की बात कही है.

डीएम बोले- नये प्रोजेक्ट पर भी किये जा रहे हैं काम

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने भी खेल के प्रति विकास को लेकर कई नये कार्यों को शुरू किया है. पंचायत स्तर पर स्टेडियम बनाने के साथ ही जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम को आधुनिक बनाने के साथ मॉडल स्टेडियम का रूप देने के लिए प्रारूप तैयार कराया है. जिला मुख्यालय के आसपास नया स्टेडियम बनाने के लिए भी जमीन का चयन किया जा रहा है. डीएम की ओर से खेल के प्रति खिलाड़ियों की रुचि बढ़ाने के लिए कई नये प्रोजेक्ट पर भी काम किये जा रहे हैं.

Whatsapp Image 2025 02 14 At 7.01.42 Pm 1
प्रैक्टिस करते मुकेश कुमार

मिंज स्टेडियम में प्रैक्टिक्स कर रहे मुकेश

मुकेश कुमार इन दिनों लगातार मिंज स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं. आम खिलाड़ियों की तरह मिंज स्टेडियम में सुबह और शाम में पहुंचकर क्रिकेट प्रैक्टिस करते हुए तो कभी फिटनेस के लिए रनिंग करते हुए दिख रहे हैं. क्रिकेटर को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी और फैंस भी पहुंच जा रहें हैं, जिससे सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

इसे भी पढें: AK-47 बरामदगी मामले में गैंगेस्टर मुन्ना मिश्रा को मिली 10 साल की सजा, देना होगा 50 हजार जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स ने आठ करोड़ में खरीदा था

आइपीएल के 18वें सीजन की नीलामी में गोपालगंज के निवासी और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर पैसों की बारिश हुई थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने आठ करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है. मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाते थे. इसके पहले 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने ही मुकेश कुमार को 5.5 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा था.

इसे भी पढें: Gopalganj News : केसीसी के नाम पर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा, 16 वर्ष बाद बैंक ने भूमिहीन सैकड़ों बाढ़पीड़ितों को भेजा नोटिस

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel