गोपालगंज. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत जिले में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो गया है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के गोपालगंज सबडिविजन की ओर से सोमवार को दो हजार लोगों को बिजली बिल का वितरण किया गया. बिजली विभाग की टीम ने घर- घर जाकर बिजली बिल का वितरण किया. टीम के कर्मी जब उपभोक्ताओं को शून्य राशि का बिजली बिल दे रहे थे, तो उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी थी. पहली बार उन्हें शून्य बिजली बिल मिला. बता दें कि जुलाई महीने की बिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बाबत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि सोमवार को दो हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन तीन से चार हजार उपभोक्ताओं को बीते महीने का बिजली बिल दिये जाने का लक्ष्य है. विभागीय स्तर पर मीटर रीडर को इस महीने डोर-टू-डोर बिजली बिल देने का निर्देश दिया गया है. पोस्टपेड हो या प्रीपेड सभी को कलरयुक्त बिजली बिल तैयार कर दिया जायेगा. वहीं बिल देने के समय मीटर रीडर उपभोक्ताओं को बतायेगा कि 125 यूनिट फ्री बिजली कैसे मिला है. बताया कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य गरीब व मध्यमवर्ग के परिवार को देना है. बता दें कि 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है