24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खजुहट्टी में हुए खूनी संघर्ष के मामले में काउंटर केस दर्ज, पांच गिरफ्तार

बैकुंठपुर. थाने के खजुहट्टी गांव में शनिवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में रविवार को थाने में काउंटर केस दर्ज किया गया है.

बैकुंठपुर. थाने के खजुहट्टी गांव में शनिवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में रविवार को थाने में काउंटर केस दर्ज किया गया है. एक पक्ष के देवचंद्र राम ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में लाठी, डंडे एवं धारदार हथियार से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया गया. उधर दूसरे पक्ष की तरफ से भी दर्जन भर लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कई अज्ञात लोगों को आरोपित भी बनाया गया है. बता दें कि खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों में सात लोगों को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया था. इनमें तीन लोगों को गोपालगंज से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं पीएमसीएच रेफर किया गया था. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से काउंटर केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि मारपीट एवं खूनी संघर्ष मामले में अंकित कुमार, शिवचंद्र राम, लालबाबू राम, अमरजीत कुमार, विश्वास उर्फ बसंत सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel