गोपालगंज. जिले के जंगलिया मुहल्ले में एक बैंक ग्राहक साइबर ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित हसनैन आलम ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि ठगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर उनके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर लिया. हसनैन ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात कॉलर ने उन्हें फोन कर कहा कि उनका बिजली मीटर बंद हो सकता है, जिससे बचने के लिए 10 रुपये का ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा. झांसे में आकर पीड़ित ने रिचार्ज किया, जिसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आया. ओटीपी साझा करने के तुरंत बाद उनके बैंक खाते से दो बार में कुल 64,800 रुपये की निकासी कर ली गयी. पहले 30,800 रुपये और फिर 34,000 रुपये निकाले गये. पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर निजी जानकारी या ओटीपी साझा न करें और ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर थाने को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है