गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अफरीना खातून के बैंक खाते से अवैध रूप से राशि निकासी के मामले में कुचायकोट पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के हरिहर गांव के निवासी हरिहर यादव के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपित खाली पड़े बैंक खातों को मामूली रकम में खरीद कर उन खातों में साइबर फ्रॉड के माध्यम से पैसे मंगवाकर निकासी करता था, गिरफ्तारी के समय उसके पास से 83 आधार कार्ड एवं तीन पैन कार्ड बरामद किये गये हैं. पुलिस आरोपित को जेल भेजने के बाद पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है