22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cylinder Blast: गोपालगंज के आईसक्रीम फैक्ट्री में सिलिंडर ब्लास्ट, टेक्नीशियन की दर्दनाक मौत

Cylinder Blast: गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक आईस्क्रीम फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर अचानक सिलिंडर ब्लास्ट होने से एक टेक्नीशियन की मौत हो गयी. इस ब्लास्ट में एक मजदूर बाल-बाल बच गया. मृत टेक्नीशियन 58 वर्षीय अरुण पाल बताये जा रहे है, जो मीरगंज के रजिस्ट्री कचहरी मोहल्ले के रहने वाले थे. इनकी पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका हैं. मृतक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.

प्रशांत पाठक/ Cylinder Blast: गोपालगंज में शनिवार की दोपहर में आईसक्रीम फैक्ट्री में बर्फ जमाने में उपयोग किए जाने वाले सिलिंडर की मरम्मति के लिए मीरगंज से टेक्नीशियन वरुण पाल को फैक्ट्री के मालिक शहाबुद्दीन ने बुलवाया था. जब टेक्नीशियन ने बर्फ जमाने के लिए प्रयोग में आने वाले सिलिंडर की मरम्मत शुरू किया. इस दौरान टेक्नीशियन ने एक मजदूर को सिलिंडर पर पानी गिराने के लिए कहा. गैस सिलिंडर पर पानी गिराते ही ब्लास्ट कर गया. जिससे मौके पर ही टेक्नीशियन की मौत हो गयी. इस घटना के दौरान एक मजदूर ने भागकर जान बचायी.

सिलिंडर ब्लास्ट की तेज आवाज होने से मची रही अफरातफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनायी दी. आईस्क्रीम फैक्ट्री के कई सामान उड़कर गए. मृत टेक्नीशियन का सिर क्षत विक्षत हो गया. घटना की सूचना पाकर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आईसक्रीम फैक्ट्री के मालिक शहाबुद्दीन सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है. दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

लापरवाही से हुआ हादसा

मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल को बुलाया गया. वैज्ञानिक टीम ने एक-एक बिंदु पर जांच की और कई सैंपल भी एकत्रित किये, ताकि हादसे की वजह का पता चल सके.

परिजनों में मचा कोहराम

लाइन बाजार के आईसक्रीम फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से टेक्नीशियन अरुण पाल की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी सदमे में है. टेक्नीशियन अरुण पाल मीरगंज शहर के थाना के समीप अपना एक आइस फैक्ट्री चलाते थे. वह कई वर्षो से मीरगंज शहर के वार्ड संख्या छह में रहते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह काफी मिलनसार स्वभाव के थे. सबसे मिलकर रहते थे.

Also Read: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर गहराया शक, परिजनों का ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel