24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dengue In Bihar: इस जिले में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, अस्पताल में इलाज का इंतजाम नहीं, बाहर जाना बनी मजबूरी

Dengue In Bihar: बिहार में लगातार हो रही बारिश के बीच अब डेंगू का खतरा बढ़ गया है. कई जगहों पर जलजमाव के कारण मच्छर पनपने लगे हैं, जिसके कारण मरीज भी बढ़ रहे. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और खुद का ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है.

Dengue In Bihar: बारिश होने के साथ ही शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में की गई जांचों में से 12 से अधिक संदिग्ध डेंगू के मामले सामने आए हैं. इसमें बड़ी बात यह है कि, इनमें सात से अधिक शहरी क्षेत्रों में पाये गये हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में केवल इक्का-दुक्का मरीज सामने आए हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि, सदर अस्पताल में डेंगू के मरीजों के इलाज तक का इंतजाम नहीं है. मरीज पटना या गोरखपुर में इलाज कराने को मजबूर हो रहे. कई वार्डों में अभी भी कचरे के ढेर और जलजमाव की शिकायतें बनी हुई हैं. लोगों ने बताया कि, सड़कों पर पानी जमा है और मच्छरों की संख्या बढ़ गई है. डेंगू के प्रति आपकी भी जवाबदेही है कि आप सतर्क रहे. आपके सजगता से आप पर डेंगू हमला नहीं कर पायेगा.

घनी आबादी वाले वार्डों में दहशत

बारिश के मौसम में जलभराव और साफ-सफाई की कमी के कारण मच्छरों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो इस बीमारी के फैलाव का प्रमुख कारण माना जा रहा है. घनी आबादी वाले वार्डों में दहशत फैला दी है. जानकारों का मानना है कि, अगर समय रहते साफ-सफाई और जागरूकता अभियान पर ध्यान नहीं दिया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वे अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें.

मच्छरों को पनपने से रोकें…

लोगों को सलाह दी गई है कि, घर के अंदर और आस-पास पानी जमा न होने दें, कूलर, फूलदान, टायर, और अन्य बर्तनों में जमा पानी को नियमित रूप से खाली करें और साफ करें, पानी की टंकियों को ढक कर रखें और घर के आस-पास सफाई रखें.

मच्छरों के काटने से बचें…

इसके साथ ही अपील की गई है कि, घर के अंदर और बाहर मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरे बाजू के कपड़े पहनें खासकर सुबह और शाम के समय, मच्छर भगाने वाली क्रीम या लोशन का प्रयोग करें, खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं और यदि संभव हो तो एयर कंडीशनर का उपयोग करें.

Also Read: Bihar Monsoon Update: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी, IMD का 5 जुलाई तक अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel