बैकुंठपुर. ऐतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी में सावन की तीसरी सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. चार बजे भोर से ही पूजा व जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया. उसके बाद मंदिर में दैनिक रुद्राभिषेक कराया गया. यहां सावन माह शुरू होने के साथ ही प्रतिदिन पवित्र शिवलिंग पर सुबह में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी भी शामिल होकर विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारी लालबाबू गिरि ने बताया कि संध्या समय बाबा के दरबार में आयोजित महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. तीसरी सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. कई श्रद्धालुओं ने सारण जिले के डोरीगंज स्थित गंगा नदी एवं डुमरियाघाट स्थित नारायणी नदी से जल भरकर पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. नौ अगस्त तक चलने वाले सावनी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में प्रतिदिन चहल-पहल देखी जा रही है. श्रावणी मेले को लेकर मंदिर परिसर के आसपास दुकानें सजी है. फर्नीचर मेला भी यहां सजा हुआ है. इस बार श्रावणी मेले में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मॉडल की आकर्षण फर्नीचर व्यवसायियों ने उतारी है. मेले में खेल, तमाशा, झूला सहित मनोरंजन के अन्य साधन लगाये गये हैं. मंदिर परिसर में जल, फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा सहित अन्य पूजन सामग्री की दुकानें भी रोज सज रही है. बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र राय, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, एसआइ राज किशोर कुमार, विजय कुमार सिंह, संजय कुमार, सोमदेव झा, राजा राम, सुप्रिया रानी पटेल, एएसआइ बिक्रमा राम, महेश पासवान, सुनीता कुमारी व सुप्रिया कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में शांति सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर सक्रिय रहे. सिरसा मानपुर, खजुहट्टी दयागिरि के टोला, चमनपुरा, खैरा आजम, सिरसा सीढा, नबीगंज, कृतपुरा, बेलौर, बसौली, मदारपुर, देवकुली, रेवतिथ सहित बत्तीस गांवों से शोभायात्रा निकाली गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं ने सिंहासिनी धाम बाबा धनेश्वरनाथ के दरबार में पहुंच कर जलाभिषेक व पूजा की. उधर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मेडिकल कैंप लगाया गया है. जो एक्टिव मोड में अपना काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है