विजयीपुर. स्थानीय प्रखंड के कैथवलिया ब्रह्म बाबा के पास राजद के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कार्यकारिणी का चुनाव प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संतोष यादव की अध्यक्षता एवं सह निर्वाची पदाधिकारी कमलेश राम की देख रेख में संपन्न हुआ. इसमें सर्वसम्मति से थाना क्षेत्र की चौमुखा पंचायत के मठिया गांव के निवासी धर्मेंद्र मांझी को राजद के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया. उनके राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. धर्मेंद्र मांझी इससे पहले बीडीसी रह चुके हैं तथा अपने दम पर अपनी चाची को जिला परिषद का भी चुनाव जीता चुके हैं. प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में पू्र्व प्रखंड अध्यक्ष राधा यादव, सुनील यादव, सोनू खां, दारोगा जी, राघवेंद्र यादव, मलिक यादव, रामनक्षत्र यादव, सच्चिदानंद यादव, राज नंदन यादव सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है