23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतेहपुर के ग्रामीणों की नहीं थम रही परेशानी, सड़कों पर अब भी जमा है गंदा पानी

बरौली. बरौली प्रखंड के फतेहपुर गांव के ग्रामीणों की समस्याएं बारिश के रुकने के बाद भी कम नहीं हो रही हैं.

बरौली. बरौली प्रखंड के फतेहपुर गांव के ग्रामीणों की समस्याएं बारिश के रुकने के बाद भी कम नहीं हो रही हैं. बारिश थमे दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन सड़कों पर जमा गंदा पानी अब भी लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. सड़कें टूटी-फूटी हैं और गड्ढों में पानी जमा होना सामान्य बात हो गयी है, लेकिन इससे बड़ी समस्या है नालियों का गंदा पानी. गांव की नालियों की सफाई नहीं हो रही है, जिसके चलते गंदा पानी लगातार सड़कों पर बह रहा है. वार्ड संख्या 13 में नालियां बनी ही नहीं हैं, वहीं वार्ड 14 में जो नालियां हैं, वे पूरी तरह जाम हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने नालियों पर अतिक्रमण कर लिया है. नगरपालिका कर्मी जब सफाई करने जाते हैं, तो उन्हें काम नहीं करने दिया जाता. इसका खामियाजा न केवल स्थानीय ग्रामीण बल्कि शेर, बघेजी, बलहां, खरबनवां, विशुनपुरा, बखरौर जैसे आसपास के गांवों के राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है. फतेहपुर गांव की यह मुख्य सड़क, जो बरौली बाजार को जोड़ती है, गंदे पानी और बदबू से बदहाल हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण कई बीमारियां फैल रही हैं और लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो निकट भविष्य में पूर्वांचल की यह मुख्य सड़क बदहाली की प्रतीक बन जायेगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नालियों की नियमित सफाई करवायी जाये, अतिक्रमण हटाया जाये और सड़क मरम्मत की व्यवस्था की जाये, ताकि फतेहपुर गांव जलजमाव से मुक्ति पा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel