गोपालगंज. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे मंदिर में मां सिंहासनी के दरबार में गोपालगंज पदस्थापन के बाद पहुंची प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता गुप्ता पहुंचीं. मां के श्री चरणों में नारियल, चुनरी चढ़ा कर शीश नवा कर मां से आशीर्वाद लिया मंदिर में प्रधान पुजारी संजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना करायी. मां की पूजा करने के बाद कोर्ट पहुंचीं. कोर्ट की कमान को संभाल लिया. उनके कार्य भार संभालने के साथ ही कोर्ट का माहौल बदला हुआ नजर आया. इससे पूर्व वे एडीजे-एक रह चुकी हैं. जिले की स्थिति से पहले से अवगत होने का फायदा भी उनको मिलेगा. मौके पर पूजा के दौरान थाना ओपी प्रभारी धीरज कुमार, एसआइ मुकेश सिंह, कृष्णा सिंह, देवेंद्र बैठा और रणवीर सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. मां थावे भवानी के दरबार में न्यायाधीश ने जिले में न्याय और शांति के लिए कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है