23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : असम से अहमदाबाद जा रही 70.96 लाख की चायपत्ती के साथ गोपालगंज का चालक लापता

gopalganj news : अयोध्या के मोदी ढाबा पर लावारिस मिला ट्रक, असम के गुवाहाटी में दर्ज हुआ कांडचालक की तलाश में जुटे ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्टर, ड्राइविंग लाइसेंस वाला पता निकला फर्जी

गोपालगंज. असम के गुवाहाटी से चायपत्ती की खेप लेकर अहमदाबाद जा रहा ट्रक यूपी के अयोध्या के मोदी ढाबा के पास लावारिस हालत में मिला. 24 टन यानी 70.96 लाख की चायपत्ती व चालक गायब मिला.

लापता चालक गोपालगंज का रहने वाला है. चालक का मोबाइल बंद है. उसके ड्राइविंग लाइसेंस पर अंकित पता फर्जी निकला है. चालक का पता फर्जी होते ही असम पुलिस की चुनौती बढ़ गयी है. ट्रक के मालिक व ट्रांसपोर्टर गोपालगंज में डेरा डाले हुए हैं. चालक की तलाश कर रहे हैं. चालक विशाल कुमार के ड्राइविंग लाइसेंस पर थावे थाने के धोबवलिया गांव के अवधेश सिंह का पुत्र लिखा है. गांव में जब पता करने टीम पहुंची, तो पता चला कि गांव में इस नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं. जबकि, डीटीओ ऑफिस का दावा है कि ड्राइविंग लाइसेंस पर पता सही है. चालक का पता सही मिलता, तो सच से पर्दा उठ जाता. अब पुलिस को आशंका है कि चालक ने ही फर्जी पता पर लाइसेंस बनाकर चायपत्ती को बेचकर लापता हो गया है.

असम के बशिष्ठा थाने में दर्ज हुआ चायपत्ती की चोरी का कांड

असम के कामरूप जिले के जवाहर नगर वेलटोला से बजाज एक्सप्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ईश्वर सिंह द्वारा अहमदाबाद के लिए ट्रक जीजे 06 बीभ/1536 नंबर के ट्रक में 697 बैग चायपत्ती यानी 24 टन लोड कर बेहरबारी से चार जुलाई को अहमदाबाद व भरूच के लिए भेज दिया गया. ट्रक चार दिनों तक गोपालगंज में आकर खड़ा रहा. उसके बाद सात दिन गोरखपुर में खड़ा रहा. इसके बाद अयोध्या के मोदी ढाबा पर ट्रक खड़ा मिला. ट्रांसपोर्टर कंपनी के कानपुर के संदीप वर्मा ने ट्रक मालिक से संपर्क कर किसी तरह से ट्रक का जीपीएस से लोकेशन निकलवाकर अयोध्या पहुंचकर ट्रक को देखा, तो चायपत्ती व चालक गायब था. इस मामले में गुवाहाटी जिले के बशिष्ठा थाने में कांड सं 365/25 दर्ज कराया गया है.

चालक का नहीं मिल पा रहा ट्रेस

थावे पुलिस का सहयोग लेकर ट्रांसपोर्टर व ट्रक के मालिक धोबवलिया गांव में पहुंचे. तस्वीर को दिखाकर चालक की पहचान कराने की कोशिश की. ग्रामीणों ने पहचानने से इंकार कर दिया. उसका पता ही फर्जी निकल गया. अब जीपीएस, मोबाइल के सीडीआर को खंगालने में पुलिस जुटी है कि आखिर किन-किन लोगों से चालक की बात होती थी. उनसे पूछताछ करने पर कुछ खुलासे की उम्मीद पुलिस को है. गोपालगंज के पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने ऐसे किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel