23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा बिहार का यह जिला, तेज हुई ईको पार्क बनाने की कवायद

Eco Park in Bihar: गोपालगंज जिले में स्थित थावे दुर्गा मंदिर से सटे थावे जंगल में ईको पार्क बनाया जाएगा. वन विभाग ने पर्यटन विभाग की पहल पर थावे जंगल में ईको पार्क बनाने की कवायद शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि ईको पार्क बनाने से पहले थावे जंगल परिसर में लंबे समय से हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा.

Eco Park in Bihar: गोपालगंज जिले में स्थित थावे दुर्गा मंदिर से सटे थावे जंगल में ईको पार्क बनाया जाएगा. वन विभाग ने पर्यटन विभाग की पहल पर थावे जंगल में ईको पार्क बनाने की कवायद शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि ईको पार्क बनाने से पहले थावे जंगल परिसर में लंबे समय से हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा.

तीन एकड़ जमीन पर अतिक्रमण

इस मामले में सीओ को दिशा निर्देश मिलने के बाद लगभग तीन एकड़ जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी मिली है. बता दें कि इस ऐतिहासिक थावे मंदिर में मां भवानी का दर्शन करने के लिए काफी दूर दराज से लोग आते हैं. इस मंदिर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही पर्यटन विभाग ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है.

मंदिर के दूसरे हिस्से में बनेगा ईको पार्क

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 100 करोड़ की लागत से इस थावे दुर्गा मंदिर से लेकर रहसू मंदिर व आसपास के इलाके का सुंदरीकरण शुरू किया गया है. ईको पार्क के लिए 29 करोड़ की राशि आवंटित हुई है. इस ईको पार्क बनाने की योजना मंदिर के दूसरे भाग (जंगल वाला हिस्सा) में की गई है. इस हिस्से की जमीन में ईको पार्क निर्माण के लिए वन विभाग को निर्देश दिया गया है.

तीन एकड़ जमीन पर अतिक्रमण

ईको पार्क बनाने की दिशा में जारी जांच प्रक्रिया के दौरान आला अधिकारियों को थावे जंगल की करीब तीन एकड़ जमीन पर अतिक्रमण मिला है. जिसके बाद अधिकारियों ने जंगल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद ही थावे जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराने की प्रशासन के स्तर पर पहल शुरू की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों को मिला नोटिस

इस दुर्गा मंदिर थावे से सटे जंगल इलाके में करीब 3 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नोटिस दिया गया है. जानकारी मिली है कि विदेशी टोला पंचायत के करीब 100 लोगों को नोटिस दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने का सर्वे पूरा, सरकार को सैंपी जाएगी रिपोर्ट

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel