23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ कराटे खिलाड़ियों का हुआ बेल्ट प्रमोशन

गोपालगंज. कराटे एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के तत्वावधान में आयोजित बेल्ट एग्जाम में आठ खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन हुआ.

गोपालगंज. कराटे एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के तत्वावधान में आयोजित बेल्ट एग्जाम में आठ खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन हुआ. येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में स्वरा मिश्रा, नमन मिश्रा और दक्ष कुमार सिंह शामिल हैं. वहीं येलो बेल्ट से आकिफ जमाल चूक गये. ग्रीन बेल्ट पास करने वाले खिलाड़ियों में माहिब राजा खान एवं लक्ष्या राज शामिल हैं. वही राधे कुमार ने ब्राउन फर्स्ट एग्जाम पास कर अपना लोहा मनवाया. कराटे की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बेल्ट ब्लैक बेल्ट एग्जाम में दुर्गेश मिश्रा भी चूके. उन्हें आगे की तिथि दी गयी. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लिखित परीक्षा भी बहुत बेहतरीन तरीके से पास की. जिला कराटे संघ के महासचिव सुशील मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ियों ने शारीरिक परीक्षा में भी अपनी कुशलता साबित की. प्रशिक्षक चंदन कुमार के देखरेख में यह संपन्न हुआ. महासचिव ने यह भी बताया कि चौथी ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता में जिले के चार खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा सोनी , नैंसी कुमारी, राधे कुमार और माहिब राजा खान शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों की एंट्री फीस इस बार कराटे एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के द्वारा दी गयी है. यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड स्टेडियम में 12 से 15 जून तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel