24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौली में कुल नौ पदों पर आठ निर्विरोध निर्वाचित, एक पर नहीं हुआ नामांकन, प्रखंड में अब नहीं होगा पंचायत उप चुनाव

बरौली. प्रखंड की आठ पंचायतों में होने वाला पंचायत उप चुनाव नहीं होगा. हालांकि इससे संबंधित प्रक्रिया पूर्व से जारी थी.

बरौली. प्रखंड की आठ पंचायतों में होने वाला पंचायत उप चुनाव नहीं होगा. हालांकि इससे संबंधित प्रक्रिया पूर्व से जारी थी. 14 जून से इस चुनाव के लिए नामांकन भी लिया गया, जो 20 जून तक चला था और इस दौरान आठ पंचायत की नौ सीटों के लिए कुल आठ पदों पर नामांकन भी कराये गये थे. पंचायत चुनाव की अधिसूचना और सूचना का प्रकाशन 13 जून को हुआ था. वहीं नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथ 21 जून से 23 जून तक होनी थी. नाम वापस लेने की तिथि 25 जून को थी तथा अभ्यर्थियों को 26 जून को चुनाव चिह्न दिया जाना था. मतदान तिथि नौ जुलाई तथा मतो की गिनती 11 जुलाई को होनी थी लेकिन कुल नौ पदों में से आठ पर एक-एक अभ्यर्थी तथा एक पद पर नामांकन नहीं होने से अब चुनाव नहीं होगा. सलेमपुर पूर्वी वार्ड आठ के वार्ड सदस्य, सदौवां वार्ड 13 के पंच पद, पिपरा वार्ड 12 के पंच, बघेजी वार्ड 11 के वार्ड सदस्य, महम्मदपुर निलामी वार्ड 10 के वार्ड सदस्य, सरेयां नरेन्द्र के वार्ड एक और तीन के लिए पंच, नवादा वार्ड 14 के पंच पद पर केवल-एक नामांकन हुआ है और ये सारे पद अब निर्विरोध घोषित हो चुके हैं वहीं बतरदेह पंचायत के वार्ड आठ पंच के लिए कोई नामांकन हीं नहीं हो सका. इस तरह आठ पद निर्विरोध घोषित हुए जबकि एक पद पर नामांकन ही नहीं हो सका. इस तरह अब नौ जुलाई को होने वाला चुनाव टल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel