बरौली. सोमवार को बरौली बाजार में हाइमास्ट लाइट के पास बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा कैंप लगाया गया. इसमें हजारों उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित नयी योजनाओं की जानकारी दी गयी. लगाये गये कैंप में खासकर मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 युनिट नि:शुल्क बिजली मिलने के बारे में जानकारी दी गयी. कैंप में बताया गया कि एक अगस्त से मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 युनिट बिजली नि:शुल्क दी जा रही है, जिसके बिल के रूप में किसी उपभोक्ता को कोई विपत्र विभाग नहीं देगा. इसकी सुविधा चालू हो गयी है, किसी उपभोक्ता को इसके लिए कहीं आवेदन नहीं देना होगा और यह योजना केवल घरेलू कनेक्शन पर ही लागू है. हां, अगर आपकी बिजली आपके मीटर में 126 युनिट उपभोग होना बता रही है तो एक युनिट का बिल आपको देना होगा. यानी 125 युनिट के बाद जितनी बिजली का उपयोग उपभोक्ता करेंगे, उतने युनिट का बिल उनको देना होगा. कुछ शहरी उपभोक्ताओं के प्रश्न पर कि डिजिटल मीटर वाले उपभोक्ताओं की बिलिंग कैसे होगी, इसके जवाब में बताया गया कि शहरी या ग्रामीण, हर तरह के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए समान नियम है. शहर में 125 यूनिट तक आपको रिचार्ज नहीं कराना होगा, लेकिन उससे अधिक युनिट की खपत होने पर आपको रिचार्ज कराना होगा. एसडीओ ने मौके पर बताया कि आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपके घर का बिजली खपत 125 युनिट से कम हो, ताकि आप नि:शुल्क बिजली का उपयोग कर सकें. कैंप में बिजली विभाग की ओर से सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार चौधरी, जेइ संजीव कुमार, अमरेश कुमार सिंह, राजु कुमार, राजकुमार, विनोद चौबे सहित कई मानव बल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है