Bihar News मनीष राज, गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में होली पर मौज -मस्ती और डिलीवरी के लिए तस्करों ने लाखों की शराब स्टॉक कर रखी थी. लेकिन शराब को कहीं ले जाया जा पाता उससे पहले ही मीरगंज थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पूरे स्टॉक को जब्त कर लिया. हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने दोनों तस्करों की पहचान कर ली है. इस कार्रवाई से पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. मीरगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
मौके से फरार हुए तस्कर
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि जेपी चौक के पास सड़क किनारे कुछ शराब तस्कर शराब की खेप लेकर पहुंचे हैं. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां शराब तस्कर लक्ष्मी नगर वार्ड 2 निवासी दीपक कुमार और व्यापार मंडल के पीछे वार्ड 5 निवासी मोहित कुमार मौजूद थे. पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: बेतिया में बिजली विभाग के कर्मचारी की बेरहमी से हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
136 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने जेपी चौक के पास कूड़े की तलाशी ली तो वहां से 136 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि दोनों तस्कर यूपी से शराब की खेप लाकर उसे छिपाकर बाजार में सप्लाई करते थे. पुलिस ने इस मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: मरीज की मौत के बाद अलशिफा हॉस्पिटल पर बड़ा एक्शन, प्रशासन ने किया सील, मचा हड़कंप