22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरक का नजारा पेश कर रहा नप का फतेहपुर गांव, एक किमी तक सड़क पर है जलजमाव

बरौली. कहने काे नगर परिषद, लेकिन सड़क की सुविधा केवल नाम के लिए. यहां की सड़क ऐसी है कि गांव के लोगों को अगर छोड़ दें, तो राहगीर फतेहपुर से गुजरना छोड़ दिया है.

बरौली. कहने काे नगर परिषद, लेकिन सड़क की सुविधा केवल नाम के लिए. यहां की सड़क ऐसी है कि गांव के लोगों को अगर छोड़ दें, तो राहगीर फतेहपुर से गुजरना छोड़ दिया है. बरौली बाजार के मुख्य पथ से निकलकर फतेहपुर होती हुई मोहनपुर, बघेजी, शेर, विशुनपुरा आदि होकर लरौली तथा सीवान जिले को जोड़ने वाली यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. यह बदहाली कोई आज से नहीं है बल्कि कई महीनों से घरों से निकलने वाले गंदा पानी के कारण महीनों से है. गंदे पानी ने सड़क को तोड़कर पूरी तरह खंडहर में तब्दील कर दिया है और रविवार को हुई माॅनसून की पहली बारिश ने फतेहपुर में जहां से सड़क इंटर करती है तथा जहां फतेहपुर की सीमा समाप्त होती है वहां तक सड़क नहर में तब्दील हो गयी है. सड़क की बदहाली का आलम ये है कि बरौली बाजार में जहां से शुरू होती है वहां से किसी नये आदमी के घुसते ही दो-चार लोग इस रास्ते से नहीं गुजरने की सलाह जरूर दे रहे हैं. लोगाें का कहना है कि इस सड़क से गुजरना किसी नरक से गुजरने के समान है. एक तो सड़क पर कहीं घुटनों तक तो कहीं कम पानी, दुसरे सड़क पर बने गड्ढे जो पानी भर जाने से अथाह गहराई राहगीरों को देते हैं, पानी में हीं गिर कर घायल हो रहे हैं. यहां जलजमाव का मुख्य कारण नाले की कमी है, जो नाला है, वो भर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel