24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची की शुद्धता व लोकतंत्र की मजबूती के लिए भरें मतगणना प्रपत्र

गोपालगंज. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डीसीएलआर रंजना भारती की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार, सिधवलिया में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

गोपालगंज. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डीसीएलआर रंजना भारती की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार, सिधवलिया में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करना, विभिन्न चरणों में उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान करना एवं कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था. रंजना भारती ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत सभी कार्यों को पूर्ण करें. उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी.

अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नियमित रहें

बैठक के अंत में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराएं और प्रत्येक आवेदन का निष्पक्ष व समयबद्ध निबटारा सुनिश्चित करें. इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनभागीदारी के साथ इस महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करें.

इन बातों पर दिया विशेष बल दिया गया

-18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं का नामांकन सुनिश्चित करना.-मृत, दोहराव एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखना.-घर-घर सर्वेक्षण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित करना.-महिला, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के नामों का विशेष रूप से सत्यापन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel