थावे. स्थानीय थाने में छेड़खानी के मामले में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक प्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव की एक किशोरी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि शनिवार को सात बजे अपने घर से बथान जा रही थी. उसी समय गांव के ही सोहेल अली सहित अन्य लोग हाथ पकडकर छेड़खानी का प्रयास करने लगे. किसी तरह हाथ छुड़ाकर घर आकर घटना स्वजनों को बतायी. उसी दौरान अमजद अली सहित अन्य लोग घर पर आकर गाली- गलौज करते हुए मुकदमा नहीं करने का धमकी देने लगे और मारपीट करने के लिए उतारू हो गये. किशोरी ने गांव के ही सोहेल अली, इब्राहिम अली, अमजद अली और सरतुजा अली सहित 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी आरोपित सरतुजा अली को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है