थावे. बिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी के मामले में होटल मालिक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी करायी है. बताया जाता है कि छापेमारी दल जब थाना क्षेत्र के थावे सिंहासनी मंदिर स्थित वैशाली होटल पहुंचा, तो देखा कि कनेक्शन होने के बावजूद मीटर के बाइपास से अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. इसको लेकर थावे के बिजली जेइ अविनाश कुमार ने होटल मालिक गोरख कुमार पर 24140 रुपये जुर्माना करते हुए प्राथमिकी करायी है. छापेमारी के दौरान जेइ एसटीएफ चंदन कुमार व दिलीप कुमार, मानव बल सुपरवाइजर विश्वनाथ श्रीवास्तव के अलावा उमेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार चौधरी और राहुल कुमार यादव समेत अन्य बिजलीकर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है