बैकुंठपुर. स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्व पंडित शिव बच्चन त्रिवेदी की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी. महम्मदपुर स्थित गोविंद दास हाइस्कूल परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर परिजनों एवं अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके प्रति श्रद्धासुमन भी अर्पित किया. स्वतंत्रता सेनानी स्व पंडित शिव बच्चन त्रिवेदी बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक भी रह चुके थे. पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने माल्यार्पण के बाद स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े उनके कार्यों को दोहराया. ग्रामीणों ने कहा कि जिस साहस के साथ उन्होंने नमक सत्याग्रह आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी. वह आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. अपने विधायक काल में पंडित शिव बच्चन त्रिवेदी क्षेत्र के विकास व जनता की सेवा के लिए समर्पित रहे. माल्यार्पण के बाद मौजूद लोगों ने नारे भी लगाये. मौके पर हरेंद्र त्रिवेदी, लालबाबू त्रिवेदी, सत्येंद्र त्रिवेदी, गणपत त्रिवेदी, अनिल त्रिवेदी, पैक्स प्रबंधक विकास कुमार त्रिवेदी, ब्रजेंद्र कुमार, नवनीत तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है