बैकुंठपुर. सावन माह बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने सिंहासिनी स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की. जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर में उपस्थित स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक से आग्रह किया कि सावन महीने में सिंहासनी महोत्सव का आयोजन किया जाये. जनता की इस भावनात्मक अपील पर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस दिशा में पहल करेंगे और सावन पूर्णिमा तक सिंहासनी महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से यह आयोजन सफल होगा. इस अवसर पर विनय यादव, प्रमोद गुप्ता, प्रेम गिरि, गुड्डू शुक्ला, पुष्पा सिंह, रामबाबू चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है