कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार की तलाशी में आठ बोतल बियर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने कार को भी जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक कार की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान कार में छिपा कर रखी गयी आठ बोतल बियर बरामद गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के पथरापाली गांव के निखिल चौहान, बेमेतरा जिला के चौकी देवकर थाना क्षेत्र के राखी गांव के सूरज सिंह तथा दुर्ग जिला के पदमनाभपुर थाना के जितेंद्र राजपूत तथा आलोक कुमार राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों लोगों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय को भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है