गोपालगंज. फुलवरिया थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत माड़ीपुर पुल के पास जांच के दौरान चार लोगों को एक कट्टा, एक कारतूस, एक पिकअप वाहन और तीन मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मुशहर गांव के निवासी सफरुद्दीन नाथ के पुत्र अमीर नट, जबकि दूसरा सन्या हरिजन टोला गांव के निवासी गौरीशंकर राम के पुत्र श्रवण कुमार राम, विश्वनाथ राम के पुत्र शैलेंद्र राम, जबकि चौथा आरोपित मोतीराम के पुत्र जितेंद्र राम के रूप में की गयी. पुलिस जांच में सामने आया कि अमीर नट पर उचकागांव थाने में एक मामला जबकि मीरगंज थाने में तीन मामले दर्ज हैं. प्रथम दृष्टया मामला मवेशी तस्करी, शराब तस्करी और अवैध हथियार रखने से जुड़ा प्रतीत होता है. फुलवरिया थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. साथ ही उनके आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है. अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है