गोपालगंज. फुलवरिया प्रखंड प्रमुख रानी देवी के पुत्र बसंत सिंह कुशवाहा के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर भोरे थाना की पुलिस टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके पैतृक आवास पर नोटिस चिपकाया है. बसंत सिंह कुशवाहा एक शराब कांड में नामजद आरोपित है और काफी लंबे समय से फरार चल रहा है. न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित को दस दिनों के भीतर न्यायालय में हाजिर होने का अल्टीमेटम दिया है. भोरे थाना के अपर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार की अगुआई में पुलिस टीम गुरुवार को आरोपी के गांव पहुंची और घर के मुख्य द्वार पर विधिवत नोटिस चिपकाया. साथ ही बसंत सिंह कुशवाहा के परिजनों को न्यायालय के निर्देशों से अवगत कराया गया. नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यदि आरोपित तय समयसीमा के भीतर अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो न्यायालय उसके विरुद्ध कड़ा दंडात्मक निर्णय ले सकता है. गौरतलब है कि शराबबंदी कानून के तहत दर्ज उक्त कांड में बसंत सिंह कुशवाहा की संलिप्तता सामने आने के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है