गोपालगंज. गोपालगंज में गर्मी बढ़ते ही सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं. मंगलवार को जिलेभर से दर्जनभर से अधिक सर्पदंश के मामले सामने आये. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये मरीजों में से दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि 11 लोगों की समय पर इलाज से जान बचा ली गयी.
सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं पर डॉक्टरों ने जतायी चिंता
सर्पदंश के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने गंभीर चिंता जतायी है. मृतकों में फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज डेरवा गांव की 45 वर्षीय मलावती देवी और उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजे गांव की 41 वर्षीय बबीता देवी शामिल हैं. बबीता देवी सुबह अपने बथान जा रही थीं, तभी रास्ते में एक सांप को अनजाने में पैर से दबा दिया. सांप ने उन्हें दो-तीन जगह डस लिया, जिससे वे अचेत होकर गिर पड़ीं. परिजन तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसी तरह,अस्पताल पहुंचने पर पूरे शरीर में फैल चुका था जहर
मलावती देवी अपने घर में काम कर रही थीं, तभी उन्हें सांप ने डस लिया. परिजनों ने पहले स्थानीय अस्पताल और फिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. बरौली, बैकुंठपुर, जादोपुर, मांझा, थावे और मीरगंज से सर्पदंश के कई केस आये, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है