गोपालगंज. शहर के वीएम फील्ड में चल रहे होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन कुल आवंटित 14 सौ अभ्यर्थियों में से 802 अभ्यर्थी उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया. वहीं 598 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. रजिस्ट्रेशन कराने वाले 802 अभ्यर्थियों में से 270 अभ्यर्थियों ने दौड़ पास की और आगे की शारीरिक जांच में शामिल हुए.
अभ्यर्थियों ने सबसे पहले नामांकन रजिस्ट्रेशन कराया
देर शाम तक जिला प्रशासन ने इन 270 अभ्यर्थियों की लिस्ट प्राप्तांक के साथ जारी कर दी. अभ्यर्थियों ने अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अभ्यर्थी स्लॉट अनुसार अपना नामांकन रजिस्ट्रेशन फॉर्मेट में पूर्ण किया. इसके बाद अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जिसमें सबसे पहले 6 मिनट में 1600 मी की दौड़ करायी गयी. दौड़ पास करने वाले अभ्यर्थियों की हाइट और चेस्ट की माप की गयी. इसके बाद हाइ जंप, लॉन्ग जंप तथ गोला फेंक कराया गया. अंत में मेडिकल जांच आदि प्रक्रिया पूर्ण की गयी. शाम तक पास अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गयी.
डीएम ने बहाली प्रक्रिया का लिया जायजा, दिये निर्देश
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने भी बहाली प्रक्रिया का जायजा लिया और संबंधित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि भर्ती स्थल पर शांति व्यवस्था को बनाया रखा जाये. भीड़ प्रबंधन प्रभावी ढंग से किया जाये तथा उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
भर्ती प्रक्रिया की हो रही वीडियोग्राफी
होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक बिंदु पर वीडियोग्राफी करायीजा रही है, महिला उम्मीदवारों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है एवं हर स्तर पर निर्देश के आलोक में पारदर्शिता बरती जा रही है. बता दें कि गोपालगंज जिला में कुल 395 रिक्त पदों का होमगार्ड का स्वच्छ नामांकन होना है, जिसका आरक्षण कोटिवार रोस्टर अनुमोदित है. इस 395 रिक्त पदों के लिए कुल 14961 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. इसके लिये बहाली की पक्रिया 23 जून से शुरू हुई है, जो नौ जून तक चलेगी. प्रतिदिन के लिए अभ्यर्थियों का स्लॉट एवं समय पूर्व में ही निर्धारित हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है