भोरे. थाना क्षेत्र के खजुरहा मिश्र गांव में सोमवार की देर रात बथान पर सो रहे 80 वर्षीय अंधे वृद्ध परमेश्वर चौधरी 80 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वे दृष्टिहीन थे. उनकी हत्या के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक परिजन पहुंचे, अपराधी फरार हो चुके थे.
विरोध में रोड जाम
घटना की सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची. सिर में सटाकर गोली मारी गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को बंतरिया मोड़ के पास भोरे-मीरगंज मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते रहे. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता व थानाध्यक्ष बालेश्वर राय ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा. उसके बाद यातायात शुरू हो सका था.
बारिश में दबे पांव पहुंचे अपराधी, हत्या के बाद दरवाजे को बाहर से किया बंद
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात खाना खाने के बाद परमेश्वर चौधरी घर के बाहर बथान पर सोने चले गये. उनके साथ उनके बेटा राजेंद्र चौधरी सो रहे थे. देर रात बारिश होने लगी, तो वे अंदर जाकर सो गये. इस बीच अचानक फायरिंग की आवाज सुनायी दी. बाहर निकलने की कोशिश की गयी, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था. पीछे के रास्ते से बाहर निकलकर परिजन जब बथान पहुंचे तो देखा कि परमेश्वर चौधरी खून से लथपथ खाट पर पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रात के अंधेरे में बोलेरो में छिपे थे अपराधी
जानकारों ने बताया कि रात के अंधेरे में अपराधी बोलेरो सड़क पर मौके की तलाश कर रहे थे. ग्रामीणों का दावा है कि अपराधी राजेंद्र चौधरी को मारने पहुंचे थे. संयोग से राजेंद्र घर में सोने चले गये. उसके जगह उनके बुजुर्ग पिता परमेश्वर चौधरी मुंह ढक कर सोये थे. अपराधियों ने गोली सिर में सटाकर मार दिया. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
25 वर्षों से चल रहा था जमीन के लिए विवाद
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों से जमीन का विवाद पिछले 25 वर्षों से कोर्ट में चल रहा है. उन्हीं के इशारे पर यह हत्या करायी गयी है. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल है. संवाद प्रेषण तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है