भोरे. भोरे के खजुरहां मिश्र में अपराधियों के द्वारा नेत्र से दिव्यांग परमेश्वर चौधरी की हत्या 17 कट्ठा जमीन के विवाद के कारण कर दी गयी. हत्या के बाद मृतक के पुत्र राजेंद्र चौधरी ने स्थानीय थाने में दर्ज कराये आवेदन में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
हत्या में शामिल आरोपितों की जांच में जुटी पुलिस
उनके अनुसार, यह हत्या पूर्व से चल रहे भूमि विवाद का नतीजा है. घटना के बाद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा पाया है. पुलिस हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है. मृतक के पुत्र राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मिश्र खजुराहा गांव में उनके घर और आंगनबाड़ी केंद्र के पास की 11 कट्ठा जमीन को लेकर घानाछापर गांव निवासी अलाउद्दीन मियां से और छह कट्ठा जमीन को लेकर बालशुक्ल टोला बनिया छापर गांव निवासी विनोद भेड़ियार व राजेंद्र भेड़ियार से पुराना विवाद चला आ रहा है. उनका आरोप है कि इस मामले में अलाउद्दीन मियां, विनोद भेड़ियार, राजेंद्र भेड़ियार के अलावा देवरिया न्यू कॉलोनी निवासी अनिल सिंह, फुलवरिया थाना क्षेत्र के मादरवानी गांव निवासी बलिंदर चौधरी (पुत्र मिश्री चौधरी) और भटनी थाना क्षेत्र के रानीघाट गांव निवासी अरुण कुमार ने मिलकर हत्या की साजिश रची और उनके पिता को गोली मार दी.
बारिश में बथान में सोने के दौरान हुई हत्या
भोरे थाना क्षेत्र के मिश्र खजुराहा गांव में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उनकी पहचान 80 वर्षीय परमेश्वर चौधरी के रूप में हुई है, जो नेत्र से दिव्यांग थे और रात में अपने बथान पर सो रहे थे. परिजनों का कहना है कि फायरिंग की आवाज सुनकर जब वे पहुंचे, तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मंगलवार की सुबह गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बंतरिया मोड़ के पास भोरे-मीरगंज मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
हर इनपुट की हो रही जांच : एसडीपीओ
हथुआ एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पुत्र के आवेदन पर उक्त छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है.और छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. अब तक आने वाले सभी इनपुट की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है