सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया रिवर फ्रंट पर शुक्रवार को गंडक नदी में नहाने गये एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान परसौनी गांव निवासी रामनाथ मांझी के रूप में हुई है.
पैर फिसलने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रामनाथ मांझी सुबह करीब दस बजे स्नान के लिए नदी किनारे गये थे. इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव को दी गयी. विधायक ने तुरंत एसडीआरएफ टीम और महम्मदपुर थाने को सूचना दी.
सात घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव
टीम मौके पर पहुंची और लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे रामनाथ मांझी का शव नदी से बाहर निकाला गया. महम्मदपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है. वहीं, विधायक प्रेमशंकर यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है