24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : ऐतिहासिक बेलबनवां हनुमान मंदिर के दान बॉक्स से चोरी करते चोर धराया

Gopalganj News : ऐतिहासिक बेलबनवां हनुमान मंदिर के दान बॉक्स से चोरी करते रंगे हाथों एक चोर को अस्थायी तौर पर तैनात पुजारी ने पकड़ लिया.

कुचायकोट. ऐतिहासिक बेलबनवां हनुमान मंदिर के दान बॉक्स से चोरी करते रंगे हाथों एक चोर को अस्थायी तौर पर तैनात पुजारी ने पकड़ लिया. हालांकि उसका एक अन्य साथी चोर भाग निकला.

चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

पकड़ा गया चोर कुचायकोट थाना के नवका टोला के रहने वाले कुंदन सिंदूरिया है. तत्काल कुचायकोट पुलिस व सीओ मणि भूषण को सूचना दी. उधर, पकड़े गये चोर को पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब पूरे मामले में पूछताछ कर जांच में जुटी है.

दान पेटी के रुपये की हुई गिनती

उधर, एसडीओ अनिल कुमार के आदेश पर सुबह 8:30 बजे पहुंचे सीओ की निगरानी में दान की राशि की गणना कराने के बाद 82 हजार रुपये नजारत में जमा कराये गये. वहीं एक लकड़ी की पेटी में रुपये सड़ चुके थे. इसके कारण उसकी गिनती नहीं हो सकी. उसे सुखाने का काम हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात के 1:30 बजे हाइवे पर रखे गये मंदिर के दान बॉक्स को तोड़ते हुए दो चोरों को देखा गया. मंदिर के अस्थायी पुजारी पं भरत चौबे ने साहस का परिचय दिखाया. उन्होंने एक चोर को दबोच लिया. दूसरा भाग निकला. अब दूसरा कौन है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र होने के कारण चोरी की खबर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. लोगों में आक्रोश देखा गया.

हनुमान जी की कसम, बाबा धाम जाने के लिए की चोरी

चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक कुंदन सिंदूरिया का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कह रहा कि हम बालू के ट्रक से बालू उतारने का काम करता हूं. हनुमानजी की कसम खाकर कह रहा हूं कि चोर नहीं हूं. बाबा धाम जाने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए दान पेटी से पैसा निकाल रहा था. तभी पकड़ा गया. मैं चेार नहीं हूं. 10 दिनों से बालू का ट्रक नहीं आ रहा. जिससे परिवार भुखमरी की स्थिति से जूझ रहा है.

दान पेटी को खाली कराने के लिए कई बार दिया गया था आवेदन

मंदिर के अस्थायी पुजारी पं भरत चौबे ने बताया कि दान पेटी भरने की सूचना मेरे द्वारा सीओ, एसडीओ को तीन बार दी गयी, लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया था. नतीजा हुआ कि चोरों की नजर मंदिर की दान पेटी पर टिकी थी. अब घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel