सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक युवक को आम के बगीचे में बुलाकर मचान में बांध कर बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी.
आत्महत्या का रूप देने की हो रही थी कोशिश
हत्या के बाद शव को बांस में बांध कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही थी, तभी ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. यह देख हमलावर शव को छोड़कर भाग निकले. परिजनों ने घायल समझ कर विनय कुमार (22 वर्ष) को महम्मदपुर के राहुल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे.
पुलिस ने की मामले की जांच
घटना रविवार की रात आठ बजे की है. रात नौ बजे थाना में शव को लेकर आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी. एसडीपीओ राजेश कुमार, थानेदार संदीप कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित भोला राय को गिरफ्तार कर लिया है. उससे सघन पूछताछ के बाद अन्य आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि फतेहपुर में नरेश राय का पुत्र विनय कुमार अपने आम के बगीचे को देखने के लिए शाम सात बजे गया था. वहां भोला राय भी अपने बगीचे में आम की रखवाली कर रहे थे. उनके द्वारा विनय को बुलाया गया, जहां पहले से ही गांव के कुछ लोग मौजूद थे. उसे पकड़ कर पहले मचान में बांध कर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. उसके बाद शव को बांस की कोठ में बांध रहे थे, तभी ग्रामीणों ने देख लिया और वे लोग भाग निकले. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है